RAJASTHAN GK RAS Patwari Reet Constable First Second Grade Sub Inspector Vdo Cet Patwar Rbse CET SI
RAJASTHAN GK RAS Patwari Reet Constable First Second Grade Sub Inspector Vdo Cet Patwar Rbse CET SI
February 5, 2025 at 02:38 AM
`राजस्थान के पृथ्वीराज` 🔰 *1. पृथ्वीराज कच्छवाह* ▪️आमेर के शासक ▪️आमेर में बारह कोटड़ी व्यवस्था लागू करने वाले शासक ▪️खानवा युद्ध में राणा सांगा की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए *2. पृथ्वीराज राठौड़* ▪️बीकानेर के राजकुमार ▪️श्रेष्ठ लेखक एवं कवि ▪️उपनाम - डिंगल का हैरोस & पीथळ ▪️रचना - वेळी कृष्णन रुक्मणी री ▪️रचना के उपनाम - पाँचवां वेद & अठारवां पुराण ( दुरसा आढा द्वारा दिये गए ) ▪️कर्नल जेम्स टॉड ने इसे 10000 घोड़ों के बल वाली कृति की संज्ञा दी ▪️अकबर ने पृथ्वीराज के साहित्य की प्रतिभा को देखते हुए गागरोण का किला जागीर में दिया , जहाँ बैठकर पृथ्वीराज अपनी रचना करते थे। *3. पृथ्वीराज सिसोदिया* ▪️ मेवाड़ के राजकुमार ▪️महाराणा सांगा के ज्येष्ठ भ्राता ▪️उड़ना राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध ▪️अपनी पत्नी तारादेवी के नाम पर अजमेर दुर्ग का नाम तारागढ़ किया *4. पृथ्वीराज चौहान प्रथम* ▪️परमभट्टारक महाराजाधिराज की उपाधि प्राप्त शासक ▪️तुर्क सेना का विजेता ▪️अजमेर की स्थापना करने वाले शासक अजयराज के पिता *5. पृथ्वीराज चौहान द्वितीय* ▪️अपारगांगेय की हत्या कर अजमेर का शासक *6. पृथ्वीराज चौहान तृतीय* ▪️सोमेश्वर चौहान का पुत्र ▪️11 वर्ष की आयु में शासक बना ▪️उपनाम - दल पंगुल , रायपिथौरा , गार्जिशपति ▪️मोहम्मद गौरी के साथ तराइन के युद्ध लड़े ▪️तराइन का प्रथम युद्ध - 1191 ई. में , पृथ्वीराज जीते ▪️तराइन का द्वितीय युद्घ - 1192 ई. में , मोहम्मद गौरी जीता
👍 ❤️ 🙏 📏 🔥 😢 🥰 🪷 34

Comments