𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤 𝐑𝐄𝐄𝐓 𝐏𝐚𝐭𝐰𝐚𝐫 𝐑𝐀𝐒 𝐄𝐱𝐚𝐦™ Rajasthan RAJASTHAN Rajasthan Rajasthan rajasthan Reet Exam REET
𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤 𝐑𝐄𝐄𝐓 𝐏𝐚𝐭𝐰𝐚𝐫 𝐑𝐀𝐒 𝐄𝐱𝐚𝐦™ Rajasthan RAJASTHAN Rajasthan Rajasthan rajasthan Reet Exam REET
January 31, 2025 at 05:33 PM
*🩷 राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज (पार्ट -01)* [अति महत्वपूर्ण] 🔷 सीसा-जस्ता ▪️सीसा एवं जस्ता मिश्रित अयस्क गैलेना से निकलता है। ▪️इसके अलावा कैलेमीन, जिंकाइट, विलेमाइट, मुख्य अयस्क है ▪️उदयपुर में जावर खान सीसा जस्ता और चांदी की देश की सबसे बड़ी खान है। ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️भीलवाड़ा – रामपुरा, आगुचा ▪️राजसमंद – रजपुरा-दरीबा ▪️स. माधोपुर – चैथ का बरवाड़ा 🔷 तांबा ▪️खेतड़ी - सिंघाना (जिला झुंझुनू) ताम्बे की देश की सबसे बड़ी खान है । यहां पर भारत सरकार का उपक्रम हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटैड स्थित है। ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️अलवर – खो-दरिबा, प्रतापगढ़ ▪️सिरोही – देलवाड़ा, केरावली तांबे को गलाने पर उत्पाद के रूप में सल्फ्युरिक एसिड प्राप्त होता है। जो सुपर-फास्फेट के निर्माण में प्रयुक्त होता है। 🔷 टंगस्टन ▪️टंगस्टन वुलफ्रेमाइट अयस्क से प्राप्त होता है। ▪️नागौर – डेगाना भाकरी गांव(रेवत पहाड़ी) ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️सिरोही – बाल्दा, आबूरोड ▪️पाली – नाना कराब सिरोही के बाल्दा में राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है। 🔷 मैगनीज ▪️साइलोमैलीन, ब्रोनाइट, पाइरोलुसाइट, मैगनीज के मुख्य अयस्क है। ▪️बांसवाड़ा(सर्वाधिक भण्डार वाला जिला) – लीलवाना, तलवाड़ा, सागवा, तामेसर, कालाबूटा। ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️उदयपुर – देबारी, स्वरूपपुरा, नैगाडि़या ▪️राजसमंद – नाथद्वारा 🔷 लौह अयस्क ▪️हेमेटाइट, मैग्नेटाइट, लिमोनाइट मुख्य अयस्क हैं। ▪️राजस्थान में हेमेटाइट किस्म का लोहा मिलता है। ▪️जयपुर(सर्वाधिक भण्डार वाला जिला) – मोरीजा बानोल, चैमु, रामपुरा ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️उदयपुर – नाथरा की पाल, थुर-हुण्डेर ▪️दौसा – नीमला राइसेला ▪️अलवर – राजगढ़, पुरवा ▪️झुंझुनू – डाबला-सिंघाना 🔷 राॅक फास्फेट ▪️देश का 90 प्रतिशत राॅक फास्फेट राजस्थान में मिलता है। यह सुपर फास्फेट खाद व लवणीय भूमि के उपचार में काम आता है। ▪️उदयपुर(सर्वाधिक) – झामर कोटड़ा, नीमच माता, बैलगढ़, कानपुरा, सीसारमा, भींडर ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️जैसलमेर – बिरमानिया, लाठी ▪️सीकर – कानपुरा ▪️बांसवाड़ा – सालोपत ▪️RSMDC द्वारा झामर-कोटडा में राॅक फास्फेट बेनिफिशिल संयंत्र लगाया गया है। ▪️फ्रांस की सोफरा मांइस ने राॅक फास्फेट परिशोधन संयंत्र लगाने का प्रतिवेदन दिया है। ▪️चूना पत्थर ▪️यह सीमेंट उधोग, इस्पात व चीनी परिशोधन में काम आता है। ▪️यह राजस्थान में पाये जाने वाला सर्वव्यापी खनिज है। ▪️चूना पत्थर तीन प्रकार का होता है। ▪️केमिकल ग्रेड – जोधपुर, नागौर ▪️स्टील ग्रेड – सानू(जैसलमेर), उदयपुर ▪️सीमेंट ग्रेड – चितौड़गढ़, नागौर, बूंदी, बांसवाड़ा, कोटा, झालावाड़ अलवार – राजगढ़, थानागाजी ▪️चित्तौड़गढ़(सर्वाधिक) – भैंसरोड़गढ़, निम्बोहेड़ा, मांगरोल, शंभुपुरा ▪️अन्य उत्पादक जिले ▪️बूंदी – लाखेरी, इन्द्रगढ़ ▪️उदयपुर – दरौली, भदोरिया ▪️जैसलमेर – सानु, रामगढ़ ▪️नागौर – गोटन, मुडवा ▪️जोधपुर – बिलाड़ा *Important questions* ❤️👍
❤️ 👍 😂 🙏 🎉 😋 😘 😢 🤭 52

Comments