SSC GD CGL MTS  CHSL CPO  HISTORY MATH REASONING ENGLISH BPSC DELHI UP BIHAR POLICE ™
SSC GD CGL MTS CHSL CPO HISTORY MATH REASONING ENGLISH BPSC DELHI UP BIHAR POLICE ™
January 22, 2025 at 07:32 AM
Question: विश्‍व आर्थिक मंच (WEF) की 55वीं वार्षिक बैठक 20 जनवरी से किस देश में आयोजित हो रही है? (a) अमेरिका (b) नार्वे (c) स्विट्जरलैंड (d) ब्रिटेन *Answer: c* Question: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में विभिन्न ब्रांड के कितने नए उत्पाद लॉन्च किए गए? (a) 25 उत्पाद (b) 56 उत्पाद (c) 75 उत्पाद (d) 97 उत्पाद *Answer: b* Question: किस राज्य के ‘मूसी नदी ऐतिहासिक इमारतों’ को विश्व स्मारक कोष (WMF) द्वारा 2025 विश्व स्मारक वॉच में शामिल किया गया है? (a) केरल (b) आंध्र प्रदेश (c) तेलंगाना (d) तमिलनाडु *Answer: c* Question: हाल ही में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को किस पुलिस बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है? (a) असम राइफल्स (b) सीमा सुरक्षा बल (c) सीआईएसएफ (d) सीआरपीएफ *Answer: d* Question: हाल ही में कहां के वर्जिन नारियल तेल को जीआई टैग प्रदान किया गया है? (a) कोलकाता (b) निकोबार (c) चंडीगढ़ (d) दमन एवं दीव *Answer: b* Question: हाल ही में किस शहर में 72 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित की गई है? (a) मुंबई (b) नई दिल्ली (c) अयोध्या (d) बेंगलुरु *Answer: d* Question: किस राज्य ने समान नागरिक संहिता कानून जल्द लागू करने की घोषणा की है? (a) उत्तराखंड (b) असम (c) मणिपुर (d) उत्तर प्रदेश *Answer: a* Question: संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को ‘ग्लेशियरों के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ घोषित किया है? (a) वर्ष 2024 (b) वर्ष 2025 (c) वर्ष 2026 (d) वर्ष 2027 *Answer: b* Question: गृहमंत्री अमित शाह ने कहां आयोजित NDRF के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया? (a) गुरुग्राम (b) लखनऊ (c) चेन्नई (d) विजयवाड़ा *Answer: d* Question: विश्व में ‘पेंगुइन जागरूकता दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है? (a) 19 जनवरी (b) 20 जनवरी (c) 21 जनवरी (d) 22 जनवरी *Answer: b* Question: दिसंबर 2024 में यूपीआई ने कितने बिलियन लेनदेन का नया रिकॉर्ड बनाया है? (a) 10.00 बिलियन (b) 12.05 बिलियन (c) 16.73 बिलियन (d) इनमें से कोई नहीं *Answer: c* Question: वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2025 के अनुसार, शीर्ष वैश्विक जोखिम क्या है? (a) झूठी और भ्रामक जानकारी (b) जल आपूर्ति की कमी (c) नागरिक स्वतंत्रता का हनन (d) प्रदूषण *Answer: a* Question: हाल ही में कहां डाक विभाग ने सेवा में AI की शुरुआत की है? (a) असम (b) बिहार (c) ओडिशा (d) झारखंड *Answer: b* Question: निम्नलिखित में से किस देश के सुप्रीम कोर्ट पर हमला हुआ है? (a) म्यांमार (b) बांग्लादेश (c) इटली (d) ईरान *Answer: d* Question: डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के _______ राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। (a) 40वें (b) 45वें (c) 47वें (d) 51वें *Answer: c*
👍 🙏 ❤️ 😮 8

Comments