Purnea University Info
Purnea University Info
February 11, 2025 at 06:51 AM
*➥बिहार के विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग ने 31 मार्च, 2025 तक स्नातक विद्यार्थियों के अंकपत्रों को डिजिलॉकर पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। अभी तक केवल 6 लाख अंकपत्र ऑनलाइन किए गए हैं, जबकि 11 लाख अंकपत्रों को अपलोड करना बाकी है।* *➥शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की है, क्योंकि पहले 31 जनवरी तक अंकपत्रों को अपलोड करने का लक्ष्य था। अब इस कार्य के लिए दो माह की अवधि बढ़ाई गई है।* *➥डिजिलॉकर पर अंकपत्रों को अपलोड करने से विद्यार्थियों को अपने प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन प्राप्त करने में सुविधा होगी और उन्हें साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी।* *Join Us On Telegram Channel ✓* https://telegram.me/PurneaUniversity *Join Us On WhatsApp Channel ✓* https://whatsapp.com/channel/0029Va5VXwh3wtbGS0QHuP0l

Comments