
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
February 7, 2025 at 02:28 AM
*आवश्यक सूचना*
स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् ( प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष ) के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रदत्त पंजीकरण संख्या (एनरोलमेंट नम्बर) को निरस्त कर पुनः नवीन नामांकन संख्या (एनरोलमेंट नम्बर) आवंटित किया गया है। छात्र-छात्राओं हेतु यूजर आई0डी0 विश्वविद्यालय द्वारा आपकी ईमेल आई0डी0 पर प्रेषित कर दी गई है
अतः आप समर्थ पाॅर्टल पर नवीन पंजीकरण संख्या (एनरोलमेंट नम्बर) से दिये गए लिंक https://msuniversity.samarth.edu.in पर तत्काल नवीन आईडी (दिनांक 14.02.2025) तक बनाना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही यह भी सूच्य है कि अपना आईडी और पासवर्ड भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें |
Note:- आईडी बनाकर उसका प्रिंट महाविद्यालय में जमा करना सुनिश्चित करे अगर आप अपनी आईडी का प्रिंट महाविद्यालय में जमा नहीं करते है तो आपको प्रयोगात्मक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा | प्रभारी
स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम
डी0ए0वी0 काॅलेज, मुजफ्फरनगर
👍
😮
❤️
😢
9