Maa Shakumbhari University, Saharanpur
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
February 9, 2025 at 03:51 AM
*अति महत्वपूर्ण सूचना* अगर आपके स्कॉलरशिप Current Status(वर्तमान स्थिति) में "Pending at District Scholarship Comittee" के अलावा कुछ भी आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपको करेक्शन करवानी पड़ेगी। इसी के साथ अपने कॉलेज में जाकर वहां की "Suspect list" जरूर देखे जिससे आपको पूर्ण विश्वास हो जाए कि आपकी स्कॉलरशिप आने में आपकी तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी। कल करेक्शन करवाने की आखरी तारीख है अगर ये बढ़ती है तो आपको ग्रुप द्वारा सूचना दे दी जाएगी लेकिन आप आखरी तिथि बढ़ने का इंतजार न करे कल ही कॉलेज में करेक्शन करवाके फॉर्म जमा कर दे। एरर संबंधित अन्य दिशा निर्देश - https://whatsapp.com/channel/0029Va4irjP23n3Vh4HMcx00/1794
👍 😂 🙏 4

Comments