University Of Kota
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 26, 2025 at 05:56 PM
                               
                            
                        
                            राजकीय महाविद्यालय करौली के नियमितअध्यनरत छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार दिनांक 27/1/25 से 31/1/25 तक खेल सप्ताह का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया जा रहा है। अतः कल दिनांक 27/ 1/25 को तिथि बार खेलों की सूची महाविद्यालय के सूचना पट पर  चस्पा की जाएगी। एवं तिथि/दिनांक अनुसार संबंधित खेल प्रतिदिन खेल मैदान पर आयोजित करवाए जाएंगे। 
खेलों में भाग लेने वाले  खिलाड़ियों का कॉलेज आइडेंटी कार्ड देखने के बाद खेल मैदान पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय स्तर पर पुरस्कार देकर समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
खेल संयोजक       खेल प्रभारी
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        12