📌lnmu official website🌐
📌lnmu official website🌐
January 25, 2025 at 01:43 AM
🔔 *आवश्यक सूचना* 🔔 *बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में हर 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार पर नियंत्रण रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है।* *बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 से जुड़ी कुछ और खास बातें।* *बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फ़रवरी से शुरू होकर 15 फ़रवरी, 2025 को खत्म होगी।* *इंटरमीडिएट के थ्योरी पेपर दो शिफ़्ट में आयोजित किए जाएंगे।* *पहली शिफ़्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ़्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।* *परीक्षा केंद्रों पर कदाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।* *परीक्षा केंद्र के आस-पास भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।* *https://www.instagram.com/lnmu_darbhanga_university?igsh=MWI2YjJ5NGZzbWU1cg==* *#धन्यवाद 😊❤️*
👍 1

Comments