
University Of Kota
January 19, 2025 at 03:21 AM
कोटा विवि की ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं... परीक्षा में सवालों का उल्टा-सीधा जवाब दे रहे हैं कई छात्र
• कॉपियां जांचने वाले शिक्षक भी हैरत में... कहीं स्टूडेंट्स की कुंठाएं सामने आ रही हैं तो कहीं अतार्किक मनोस्थिति
केस 1: प्रश्न पूछा गया था... नीति आयोग के मुख्य कार्य एवं उद्देश्य लिखिए
जवाब देखिएः नीति आयोग की स्थापना विषय आप जो भी बोलना चाहें बोल सकते के हैं। में कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि मेरे को पता है... नेता लोग ही राज करते हैं, भारत देश आज से सत्तर साल पहले भी गुलाम था और आज भी गुलाम है।
केस-2: खराब हैंडराइटिंग और ग्रामर के आधार पर भी गलत वाक्य विन्यास
एग्रीकल्चर को लेकर एक अन्य प्रश्न पूछा गया था, प्रश्न तो नहीं मिला लेकिन जो जवाब मिला वह बहुत ही के हास्यास्पद था। बहुत खराब हैंडराइटिंग और ग्रामर आधार पर भी गलत वाक्यों के साथ लिखा गया जवाब प्राध्यापकों की समझ से भी बाहर है।
केस-3ः प्रश्न पूष्ठा.. भारत के आर्थिक वातावरण को प्रभावित करने वाले कारक का वर्णन कीजिए?
जवाब देखिएः भारत के आर्थिक वातावरण प्रभावित करने वाले सबसे बड़े कारक हैं। यह बड़े बड़े कारखाने से निकलने वाला धव .......
😂
👍
🙏
41