Mahila College Warisaliganj Official Channel (Magadh University Bodhgaya)
Mahila College Warisaliganj Official Channel (Magadh University Bodhgaya)
January 25, 2025 at 04:50 PM
*हाल ही में समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) में एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें दो छात्रों द्वारा परीक्षा कक्ष में वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाले जाने के चलते, उन्हें शेष परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया और आगे की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी गई।* *इस घटना से हमें यह सीखने की जरूरत है कि परीक्षा के समय ऐसी गलतियों से बचा जाना चाहिए। खासतौर पर मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को यह समझना चाहिए कि परीक्षा के दौरान रील बनाना, वीडियो बनाना या फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि यह आपके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है।* *परीक्षा का महत्व समझें और ऐसी गतिविधियों से दूरी बनाएं।*
👍 ❤️ 😮 💯 😂 🤣 31

Comments