𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐎𝐟 𝐊𝐨𝐭𝐚
𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐎𝐟 𝐊𝐨𝐭𝐚
January 26, 2025 at 04:25 PM
राजकीय महाविद्यालय करौली के नियमितअध्यनरत छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार दिनांक 27/1/25 से 31/1/25 तक खेल सप्ताह का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया जा रहा है। अतः कल दिनांक 27/ 1/25 को तिथि बार खेलों की सूची महाविद्यालय के सूचना पट पर चस्पा की जाएगी। एवं तिथि/दिनांक अनुसार संबंधित खेल प्रतिदिन खेल मैदान पर आयोजित करवाए जाएंगे। खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कॉलेज आइडेंटी कार्ड देखने के बाद खेल मैदान पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय स्तर पर पुरस्कार देकर समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। खेल संयोजक खेल प्रभारी
👍 ❤️ 14

Comments