𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐎𝐟 𝐊𝐨𝐭𝐚
𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐎𝐟 𝐊𝐨𝐭𝐚
January 29, 2025 at 04:37 PM
आवश्यक सूचना- कोटा विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा फॉर्म (जिनके साल में एक बार एग्जाम होते थे) नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। B.Sc, B.A, B.Com,B.CA,B.BA 2 & 3rd Year, B.Ed Final Year B.Sc/BA B.Ed 2,3rd & Final Year M.Sc, M.A, M.Com Final Year परीक्षा फॉर्म भरना प्रारंभ-30.01.2025 परीक्षा फॉर्म भरने कि अंतिम तिथि-08.02.2025 एग्जाम फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करवाने की तिथि 30 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक है । जिन विद्यार्थियों के सेमेस्टर के अकॉर्डिंग एग्जाम होते हैं उनके एग्जाम फॉर्म का नोटिफिकेशन फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा । बाकी जो भी इनफॉरमेशन आएगी आप सभी को इस चैनल पर मिल जाएगी अधिक से अधिक स्टूडेंट को शेयर करें ताकि उनको भी समय पर सूचना मिल सके। बाकी सेमेस्टर क्लासों के रिजल्ट भी इस सप्ताह में जारी हो जाएंगे आज भी बात की है आप सभी के रिजल्ट के लिए।
👍 5

Comments