
News & Info India
February 13, 2025 at 11:54 PM
.BJP सरकार के गठन से पहले ही दिल्ली में AAP सरकार की नियुक्तियों की समीक्षा: 100 दिन के कामों का रोडमैप बनाने के लिए प्रमुख सचिव के साथ अधिकारियों की बैठक
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच भाजपा के घोषणा-पत्र के वादों को पूरा करने के लिए ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025’ के अनुरूप 100 दिन का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में दिल्ली के प्रमुख सचिव धर्मेंद्र की अध्यक्षता में 24 अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पहले 15 दिन, फिर महीनावार और अंत में 100 दिन का रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया।
बैठक में स्वास्थ्य सेवा, नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढाँचे और शासन सुधारों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई। साथ ही आयुष्मान भारत को तुरंत लागू करने, जलभराव और सीवेज की समस्याओं का तत्काल समाधान खोजने का काम सौंपा गया है। नागरिक प्रशासन को सुव्यवस्थित करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में एक एकीकृत दिल्ली नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को AAP सरकार द्वारा तैयार की गई अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्तियों की सूची तैयार करने के लिए भी कहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार पर नियमों को दरकिनार कर पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न गैर-आधिकारिक पदों पर नियुक्त करने के आरोप लगे थे। सभी अधिकारियों से इस संबंध में पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा गया है।
*ब्रेकिंग न्यूज़, वायरल वीडियोस और अपने देश राज्यो में होने वाले इवेंट्स के बारें में जानने के लिए ज्वॉइन करें हमारा न्यूज़ ग्रुप👇🏻👇🏻👇🏻*
देश, दुनिया की खबरों के लिए join करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
आप सभी ग्रुप मेंबर्स से requst है ये लिंक अपने सभी groups में sent करें....,