News & Info India
News & Info India
February 14, 2025 at 12:50 AM
अमेरिका में समय रैना, पुलिस ने 5 दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया; इलाहाबादिया की भी मुश्किलें बढ़ीं अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट्स करके फंसे कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग और मुंबई पुलिस ने समय रैना को अगले पांच दिनों में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। हालांकि, रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। साइबर सेल और मुंबई पुलिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इलाहाबादिया द्वारा रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है, जबकि साइबर सेल ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है। इसके अलावा, असम पुलिस की एक टीम भी जांच के सिलसिले में मुंबई में है और उन्होंने भी रणबीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। असम पुलिस की टीम ने गुरुवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से भी मुलाकात की है। पुलिस तीन अन्य पैनलिस्टों- कॉमेडियन और होस्ट समय रैना, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि गुवाहाटी पुलिस ने 10 फरवरी को इन पांच यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए एक एफआईआर दर्ज की थी। इससे पहले, मुंबई पुलिस ने इस मामले में अपूर्वा मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए थे। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और रैना सहित 40 से अधिक लोगों को तलब किया है और उन्हें यूट्यूब रियलिटी शो में इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों पर दर्ज मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा है। मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने वाली साइबर पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्रभावित और इंडियाज गॉट लेटेंट के पिछले एपिसोड में भाग लेने वाले गेस्ट्स और जजेस सहित अन्य को नोटिस जारी किए। *ब्रेकिंग न्यूज़, वायरल वीडियोस और अपने देश राज्यो में होने वाले इवेंट्स के बारें में जानने के लिए ज्वॉइन करें हमारा न्यूज़ ग्रुप👇🏻👇🏻👇🏻* देश, दुनिया की खबरों के लिए join करें https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I आप सभी ग्रुप मेंबर्स से requst है ये लिंक अपने सभी groups में sent करें....,

Comments