News & Info India
February 14, 2025 at 01:00 AM
बेंगलुरु दंगे 2020 : 150 आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी जमानत, SDPI और PFI से जुड़े हैं तार
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु में 2020 के दंगे के करीब 150 आरोपितों को यूएपीए मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में एनआईए की जांच में दखल देने से इनकार कर दिया है।
कोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि कर्नाटक में यूएपीए के मामलों से निपटने के लिए स्पेशल कोर्ट की कमी है। कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया कि वो राज्य में तीन महीने के अंदर और स्पेशल कोर्ट की स्थापना करे। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने कहा कि इस मामले में ट्रायल लंबे समय से लंबित है और इसके जल्द शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एनआईए के मामले काफी संख्या में लंबित हैं और इसकी बड़ी वजह स्पेशल कोर्ट की कमी है।
ये सभी आरोपित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। 2020 के बेंगलुरु दंगे के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी और 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
*ब्रेकिंग न्यूज़, वायरल वीडियोस और अपने देश राज्यो में होने वाले इवेंट्स के बारें में जानने के लिए ज्वॉइन करें हमारा न्यूज़ ग्रुप👇🏻👇🏻👇🏻*
देश, दुनिया की खबरों के लिए join करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
आप सभी ग्रुप मेंबर्स से requst है ये लिंक अपने सभी groups में sent करें....,