
College of Commerce, Art's & Science 🇮🇳
February 15, 2025 at 05:25 AM
*पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पी-पीएचडी नामांकन टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 15 फरवरी 2025 है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज रात 12 बजे तक खुली रहेगी। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 22 फरवरी तक किया जा सकता है। परीक्षा 23 मार्च को आयोजित होगी। कुल 803 सीटों पर नामांकन होगा, जिसमें सबसे अधिक सीटें राजनीति विज्ञान (74) और हिंदी (70) विषयों की हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।*