
Newschecker
January 28, 2025 at 08:40 AM
Fact Check 🔎| क्या मोहम्मद आबिद नाम के शख्स ने की हिंदू लड़की की हत्या?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, दावा है कि 'मोहम्मद आबिद नामक एक मुस्लिम व्यक्ति ने नीलम नाम की हिंदू महिला की हत्या कर दी।' लेकिन यह दावा गलत है।
🔎 हमारी पड़ताल में क्या सामने आया?
1️⃣ तस्वीर में दिखने वाली महिला का नाम नीलम नहीं, बल्कि निशा है।
2️⃣ निशा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली थी और चंडीगढ़ में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी।
3️⃣ निशा की हत्या के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद आबिद को नहीं, बल्कि युवराज सिंह नामक एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
अधिक जानकारी के लिए हमारी फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ें: https://newschecker.in/hi/fact-check-hi/md-abid-neelam-murder-viral-claim/
👍
2