Newschecker
January 28, 2025 at 02:08 PM
🛑 Fact Check Round Up | सोशल मीडिया पर झूठे दावों का भंडाफोड़!
1️⃣ अमेरिका ने भारत की वित्तीय मदद बंद की?
👉 Claim: एक नोटिस को शेयर कर कहा जा रहा है कि अमेरिका ने भारत को दी जाने वाली वित्तीय मदद बंद कर दी है।
👉 Fact: अमेरिका ने भारत समेत लगभग सभी देशों को दी जाने वाली वित्तीय मदद बंद की है। वायरल नोटिस को अधूरे संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।
2️⃣ केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे बांटे गए?
👉 Claim: सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ऐसे पर्चे बांटे गए।
👉 Fact: वायरल तस्वीर पाँच साल पुरानी है और इसे मौजूदा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
3️⃣ जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर महाकुंभ में पहुंचे?
👉 Claim: WWE के स्टार खिलाड़ी जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की तस्वीरें शेयर कर कहा जा रहा है कि वे महाकुंभ में शामिल हुए।
👉 Fact: ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं और इनका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।
पूरी फ़ैक्ट चेक रिपोर्ट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं।
👍
1