Jobs Target
Jobs Target
February 5, 2025 at 01:05 PM
✅ CET 2022 भर्ती की नई सूचना- #copy_paste आज माननीय उच्च न्यायालय ने गलतियां करने में माहिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को बड़ा झटका देते हुए CET 56/57, JE, Haryana Police etc का सारा रिज़ल्ट रिवाइज करने के आदेश दिए हैं। मामला पिछ्ड़े वर्ग के साथ किए गए अन्याय का है जिसमें पिछड़े वर्ग के सर्टिफिकेट्स को अमान्य करके हजारों कैंडिडेट्स को बाहर कर दिया गया था जबकि वे सबके सब पिछड़े वर्ग से थे और उनकी फैमिली आईडी से डेटा वेरिफाई किया जा सकता था। ऐसा करने पर कैंडिडेट कोर्ट गए और हमेशा की तरह कमीशन और सरकार को झटका लगा है। इन सब कैंडिडेट्स को अब BC केटेगरी में मान्य माना जाएगा और इनका डेटा परिवार पहचान पत्र से वेरिफाई करना पड़ेगा जिसके बाद कमीशन के पास रिजल्ट रिवाइज करने के अलावा कोई भी चारा नहीं रहेगा क्योंकि कमीशन अफरा तफरी में रिजल्ट निकाल कर सिलेक्शन कर चुका है।
😂 👍 😮 😢 ❤️ 🙏 130

Comments