दर्शन खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji Darshan)
दर्शन खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji Darshan)
February 14, 2025 at 12:55 PM
*सीकर: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियां शुरू* 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा फाल्गुनी वार्षिक मेला, चारण मैदान में 5 किलो मीटर का जिगजैग का काम जोरो पर, लखदातार मैदान चारण मैदान 52 बीघा पार्किंग में सुविधाओं का काम शुरू, 52 बीघा के वाहनों की होगी पार्किंग, हनुमान पूरा तिराहे से गाड़ियों को भेजा जाएगा पार्किंग में, सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम, पेयजल सुलभ शौचालय सहित व्यवस्थ्याओ में जुटा प्रशासन श्याम मंदिर कमेटी, सुरक्षा, व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मीटिंग जारी।
🙏 ❤️ 👍 🌹 😢 🙇‍♀️ 🚩 🤩 🥳 122

Comments