Bhavishyat.Org
Bhavishyat.Org
February 2, 2025 at 05:30 AM
*आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं* 🪷 *इस लेख में जानिए* : बसंत पंचमी का महत्व, देवी सरस्वती की पूजा, ज्योतिषीय प्रभाव, ऋतु परिवर्तन, स्वास्थ्य लाभ, कृषि एवं पर्यावरणीय महत्व सहित इस त्योहार की वैज्ञानिक एवं धार्मिक व्याख्या। इस लेख में बसंत पंचमी की महिमा, उपयोगिता, परंपराएँ, ज्योतिषीय आधार, भौगोलिक प्रभाव और स्वास्थ्य संबंधी लाभों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमा माध्यां जगद्व्यापिनीं। वीणापुस्तकधारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥ हस्ते स्फाटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्। वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥ *अर्थ:* जो ब्रह्मा के विचार का सार रूपी श्वेत रंग वाली हैं, जो संपूर्ण जगत में व्याप्त हैं, जिनके हाथ में वीणा और पुस्तक है, जो निर्भयता प्रदान करने वाली और अज्ञान रूपी अंधकार को नष्ट करने वाली हैं। मैं उन माँ सरस्वती को प्रणाम करता हूँ, जो ज्ञान और बुद्धि देने वाली हैं। *जय मां* 🚩 https://bhavishyat.org/basant-panchami-2025-significance-puja-vidhi-jyotish/
🙏 ❤️ 🎉 20

Comments