We_r_Sunni
We_r_Sunni
January 18, 2025 at 06:43 AM
*`ख़ुत़्बह के वक़्त कैसे बैठें :`* बुज़ुर्गाने दीन फ़रमाते हैं कि दो ज़ानू बैठ कर ख़ुत़्बह सुने पहले ख़ुत़्बह में हाथ बांधे और दूसरे में ज़ानुओं पर हाथ रखे तो اِنۡ شَاءَ اللهُ दो रकअ़्त का सवाब मिलेगा। *`तर्जुमए ह़दीस:`* रिवायत है ह़ज़रते मआ़ज़ बिन अनस से कि नबी ﷺ ने जुमुअ़ह के दिन उकड़ूँ बैठने से मनअ़् फ़रमाया जबकि इमाम ख़ुत़्बह पढ़ता हो - (तिर्मिज़ी, अबू दाउद) *`शरह़े ह़दीस:`* क्योंकि इस बैठक में नींद भी आती है और रीह़ (हवा) निकलने का भी अन्देशह होता है - *बुज़ुर्गाने दीन तो फ़रमाते हैं कि दो ज़ानू बैठ कर ख़ुत़्बह सुने पहले ख़ुत़्बह में हाथ बांधे और दूसरे में ज़ानुओं पर हाथ रखे तो اِنۡ شَاءَ اللهُ दो रकअ़्त का सवाब मिलेगा* क्योंकि ख़ुत़्बह फ़र्ज़े ज़ुहर के दो रकअ़्तों के क़ाइम मक़ाम है - [किताब: मिरआतुल मनाजीह़ शरह़े मिश्कातुल मस़ाबीह़, जिल्द² पेज³³², ह़दीस नम्बर¹³⁹³] ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
❤️ 😂 23

Comments