We_r_Sunni
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 24, 2025 at 06:09 AM
                               
                            
                        
                            *✨ जुमुआ मुबारक ✨*
 *`जुमुआ के दिन ये काम करने चाहिए👇🏻`*
✨ *`मां-बाप की कब्र पर जाना और बुंलद आवाज से सूरह यासीन शरीफ पढ़ना`* ✨
✨ *`जनाजे में शामिल होना अगर पता चले कि फलां जगह आज किसी का इंतकाल हुआ है तो जनाजे में सामिल होन है`*. ✨
 *जुमुआ के दिन ये 6️⃣ काम करना सुन्नत है*
*1️⃣अच्छा लिबास पहनना*
*2️⃣गुसल करना*
*3️⃣नाखून तराशना*
*4️⃣सुरमा लगाना*
*5️⃣ मिस्वाक करना*
*6️⃣सूरह अल कहफ़ की तिलावत करना*
      *_👉🏻जुमुआ की रात रूहों का घर आना👇🏻_*.       
    
*`हजरत शाह अब्दुल हक मुहद्दिस रहमतुल्लाह अलैह नक्ल करते है की-बाज रिवायतो मे आया है की मय्यत की रुह जुमुआ की रात को अपने घर आती है और देखती है की उसकी तरफ से कोई सदका करता है या नही...`*
_📓फत्वा रिजवीया जिल्द-9, सफा-652_
*`मोमीन की रुह हर सबे जुमुआ, ईद के दिन, आशुरह के दिन, और शबे बरात, अपने घर आकर बाहर खड़ी होती है और हर रुह गमनाक बुलन्द अवाज से निदा करती है की ऐ मेरे घर वालो ऐ मेरे औलाद ऐ मेरे रिश्तेदारो सदका करके हम पे मेहरबानी करो।`*
*_📓कशफुल गैत बाब : अहकामे दुआ सफा-66_*
_📓फत्वा रिजवीया जिल्द-9, सफा-652_*l
*`कम से कम जुमुआ के दिन अपने घर इन्तेकाल कर चुके घरवालो को इसाले सवाब जरुर कर दिया करे। क्योंकी हम जो पढ़कर या करके इसाले सवाब करेंगे वो उनको पहुंचेगा जिससे उनको फायदा हासिल होगा।`*
 *_अगर वो मय्यत गुनाहगार थी तो गुनाह माफ होंगे और नेकियां मिलेगी और मय्यत नेक थी तो उसके जन्नत मे दर्जे बुलन्द होंगे* ▪️
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        19