Shree Shree Ranthambhor Ganeshji Tirla Dham✅
February 6, 2025 at 02:07 PM
जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा,
मजधार क्या करेगा मझधार ही किनारा
होंठो पे नाम तेरा दिल में उमंग तेरी,
अलमस्त सा रहूं मैं छाई तरंग तेरी,
रोशन है काली रातें पाकर तेरा सहारा ,
जिसको तेरा भरोंसा जिसको तेरा सहारा
तेरी कृपा से भगवन भक्तों की नाव चलती,
तूफान आँधीयों उनको भी राह मिलती,
तैयार हु में हरदम जब भी तुझे पुकारा,
जिसको तेरा भरोंसा जिसको तेरा सहारा
जिसका भी हाथ पकड़े कभी छूटने ना देते,
बांधी जो डोर उसको फिर टूटने न देते
आओं हरी शरण में हरी नाम सबसे प्यारा
जिसको तेरा भरोंसा जिसको तेरा सहारा
जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा,
मजधार क्या करेगा मझधार ही किनारा ।।
🙏
❤️
👍
79