AMU NEWS
February 8, 2025 at 02:09 PM
पटना जंक्शन सहित दानापुर मंडल के 18 रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित होने वाला है. इन स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना बनायी गयी है. इनमें पटना के अलावा दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा आदि स्टेशन शामिल हैं. खास बात यह है की इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत भी जोड़ा गया है, जहां अब शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा, होटल के साथ यात्रियों के आवागमन के लिए अलग विशेष व्यवस्था रहेगी.
❤️
😂
🎉
👍
😎
😢
🫂
🫡
16