AMU NEWS
AMU NEWS
February 8, 2025 at 04:46 PM
ताहिर हुसैन और शिफाउर्रहमान साहिब, आप दोनों चुनाव भले ही हार गए हो, लेकिन आपकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हार सिर्फ एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं। ये याद रखिए कि जो हिम्मत से लड़ते हैं, वो कभी नाकाम नहीं होते। आप जेल की सलाखों में बंद हो, लेकिन आपका हौसला आज़ाद है। आप दोनों उन हजारों बेगुनाहों की आवाज़ हो जो बेबुनियाद इल्ज़ामों की वजह से क़ैद हैं। हम कल भी आपलोगों के लिए आवाज़ उठाते थे, आज भी उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। चुनाव हारना कोई हार नहीं होती, ये तो संघर्ष का हिस्सा है। आप दोनों ने साबित किया है कि सच्चाई के लिए खड़ा होना ही असली जीत है। सलाखें सिर्फ जिस्म कैद कर सकती हैं, हौसलों को नहीं। हम जानते हैं कि ये लड़ाई अभी बाकी है, और इस लड़ाई में हम आपके साथ थे, हैं और रहेंगे। आप दोनों हारे नहीं हो, बस इम्तिहान का एक दौर है। हिम्मत रखिए , जीत तय है। #delhielections2025 #kejriwal #shifaurrehman #tahirhussain #delhielections #releasepoliticalprisoners
❤️ 👍 💯 23

Comments