उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग सूचना ✅
उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग सूचना ✅
February 7, 2025 at 05:30 PM
*बिजली चोरी पकड़ने पहुंची विजिलेंस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल के सिर पर किया वार; लगवाने पड़े 10 टांके* उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेरठ जिले में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर हमला हुआ। आटा चक्की संचालक ने विजिलेंस के हेड कांस्टेबल के सिर पर गंडासे से वार कर दिया जिससे उन्हें 10 टांके लगे। आरोपित पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विद्युत विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हमले में हेड कांस्टेबल का सिर फट गया। मोदीपुरम। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित सिंधावली गांव में चोरी की बिजली से आटा चक्की चलाने की सूचना पर विजिलेंस टीम संग़ विद्युत विभाग के एसडीओ, अधिशासी अभियंता, लाइन मैन, मीटर रीडर के साथ पहुंचे। आटा चक्की संचालक की टीम से कहासुनी हो गई। लाइनमैन तार काटने बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इसके बाद आरोपित आटा चक्की संचालक गंडासा लेकर आया, जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। इसी बीच आरोपित ने गंडासा विजिलेंस के हेड कांस्टेबल राहुल कुमार के सिर पर मारा दिया जिससे हेड कांस्टेबल खून से लथपथ वहीं गिर पड़ा। आरोपित पिता और पुत्र ने भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। इसके बाद घायल हेड कांस्टेबल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जिनके सिर में 10 टांके लगे हैं। साथ ही विद्युत विभाग के जेई ने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोपित पिता पुत्र और उनके अन्य स्वजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी राम यश यादव ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोटा रोड स्थित सिंधावली गांव निवासी सतीश पर वर्ष 2017 तक बिजली का बकाया बिल 2 लाख 84 हजार रुपये था। 2018 की शुरुआत में ही बकाया भुगतान नहीं जमा करने पर कनेक्शन काट दिया गया ब्लैक लिस्ट में डाल दिया पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि आरोपित सतीश पुत्र ओमप्रकाश अपने घर के पास स्थित बिजली के खंबे पर कटिया डालने के बाद आटा चक्की चला रहा है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद हेड कांस्टेबल जब वापस थाने आया इस सूचना के बाद शुक्रवार को एक्सईएन राम यश यादव के साथ पांच जेई, दो एसडीओ, 15 लाइनमैन, मीटर रीडर के अलावा सूरजकुंड स्थित विजिलेंस टीम के सात पुलिसकर्मी और कंकरखेड़ा थाने की शोभापुर चौकी से तीन पुलिसकर्मी समेत कुल 50 अधिकारी में कर्मचारियों की टीम सिंधावली गांव पहुंची। जहां कटिया डालकर बिजली चोरी सरेआम हो रही थी*। अधिकारियों के आदेश पर लाइनमैन ने सतीश के घर के बराबर में लगे बिजली के खंबे पर चढ़ गया। तभी सतीश और उसका बेटा राजन अपने मकान की छत पर पहुंचे, जहां कमरे में से गंडासा लेकर बाहर आए। दोनो बिजली के खंभे पर चढ़ रहे लाइनमैन की ओर भागे। इसी बीच विजिलेंस टीम के हेड कांस्टेबल राहुल कुमार निवासी मुजफ्फरनगर अपने साथी के साथ दौड़कर छत पर पहुंचा और पिता पुत्र को रोकने लगा। *इसी बीच आरोपित ने गंडासे का जोरदार वार हेड कांस्टेबल राहुल कुमार के सिर पर किया। ताबड़तोड़ सिर में दो वार किए। खून से लथपथ हेड कांस्टेबल राहुल कुमार बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। जिसे अन्य साथियों ने संभाला। हमले के बाद छत से कूद कर भागने का प्रयास कर रहे पिता पुत्र को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा*। *दोनों को कंकरखेड़ा थाने ले आए। घायल हैड कांस्टेबल का जिला अस्पताल में मेडिकल उपचार कराया गया। जिसके सिर पर दस टांके लगे हैं। वेदव्यास पुरी के अवर अभियंता प्रमोद कुमार यादव ने पूरे घटनाक्रम की तहरीर कंकरखेड़ा थाने में दी है*। *कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि तहरीर पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे कार्रवाई की जा रही है।*
😂 👍 😮 🤣 6

Comments