Localbaziofficial News
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 11, 2025 at 09:31 AM
                               
                            
                        
                            *माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज महाकुम्भ में होगा विशेष यातायात प्रबंध*
*श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र और शहर में 'नो व्हीकल जोन' लागू*
*11 फरवरी से मेला क्षेत्र में पूर्ण वाहन प्रतिबंध, बाहरी वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था*
*शहर में भी शाम 5 बजे से लागू होंगे यातायात नियम, 12 फरवरी तक रहेगी विशेष व्यवस्था*
*कल्पवासियों के वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध*
*महाकुम्भ नगर, 11 फरवरी।*
प्रयागराज महाकुम्भ में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना बनाई है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 की सुबह 4:00 बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम स्नान के लिए केवल आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
*बाहरी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जाएगा*
प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी व सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह 4:00 बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। इससे शहर में यातायात अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकेंगे।
*प्रयागराज शहर में शाम 5 बजे से रहेगा वाहन प्रतिबंध*
श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम 5:00 बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।
*12 फरवरी तक जारी रहेगा प्रतिबंध*
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी।
*कल्पवासियों के वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध*
महाकुम्भ में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा। प्रशासन ने सभी कल्पवासियों से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें और अधिकृत पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
*प्रशासन की अपील*
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग दें, ताकि महाकुम्भ का यह महत्वपूर्ण स्नान पर्व सुगमतापूर्वक संपन्न हो सके।
.
.
#mahakumbh2025
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        3