Panchjanya
Panchjanya
January 26, 2025 at 03:43 PM
"चीनी लैब में लीक होने के चलते फैला कोरोना वायरस।" : अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने संदेह जताया है कि कोरोना वायरस के जानवरों के बजाय चीन की लैब से लीक होने की संभावना ज़्यादा है। CIA की यह रिपोर्ट पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में तैयार की गई थी और डॉनल्ड ट्रंप सरकार में नए सीआईए प्रमुख जॉन रेटक्लिफ के आदेश पर इसे सार्वजनिक किया गया है।
👍 😮 ❤️ 😂 ✌️ ✔️ 🙏 🤔 🪽 107

Comments