Education Department Updates
February 13, 2025 at 04:17 PM
*🔯साधना, प्रेरणा और अर्चना टावर, 13 फ्लोर, 150 करोड़ लागत... क्या खास है RSS के केशवकुंज की नई इमारत में*
* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश की राजधानी नई दिल्ली में अपना नया और भव्य कार्यालय बनाया है।
* आधुनिक सुविधाओं से लैस आरएसएस का ये दफ्तर पौने चार एकड़ के एरिया में फैला है।
* संघ का नया भवन 13 मंजिला भव्य इमारत है और इसमें कुल 300 रूम और ऑफिस हैं।
* सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के झंडेवालान में स्थित आरएसएस कार्यालय केशव कुंज के पुनर्निर्माण पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
* यह खर्च हिंदुत्व संगठन की विचारधारा से सहानुभूति रखने वाले 75,000 से अधिक लोगों के योगदान से जुटाया गया है.
*इसमें आठ साल से अधिक का समय लगा है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से निर्माण कार्य प्रभावित भी रहा।*
https://whatsapp.com/channel/0029VaDkb3wFsn0jkmT1i704