राजसत्ता पोस्ट ब्रेकिंग न्यूज
राजसत्ता पोस्ट ब्रेकिंग न्यूज
February 15, 2025 at 12:33 PM
यूपी में बिजली विभाग के तीन मुख्य अभियंता हटाए गए, पांच को आरोपपत्र! lबिजली बिल वसूली और बिल संशोधन में गड़बड़ी के चलते मिर्जापुर, बरेली-1 और मेरठ-1 के मुख्य अभियंताओं को हटाया गया। बांदा, बिजनौर-2, मेरठ-2, और अलीगढ़ के अभियंताओं को आरोपपत्र जारी करने का आदेश। इलेक्ट्रिसिटी डिमांड सुधारने के निर्देश, ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने और जिम्मेदारी तय करने पर जोर।

Comments