TIME PLUS
TIME PLUS
February 11, 2025 at 07:27 AM
*आरबीआई ने 5 वर्षों में पहली बार रेपो रेट में किया .25% का बदलाव* ✅ संजय मल्होत्रा ने पिछले दिसंबर में RBI गवर्नर का पदभार संभालने के बाद लगभग पाँच वर्षों में पहली बार रेपो दर में .25% की कमी की है। जिससे यह 6.25% हुई है। ✅ फिक्स्ड रिवर्स रेपो दर 3.35%, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.00% और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.50% है। ✅ इसके अतिरिक्त, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 4% और सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) 18% है। ✅ एमपीसी ने आखिरी बार मई 2020 में रेपो दर में कमी की थी और पिछली 11 नीति बैठकों में इसे अपरिवर्तित रखा था। ✅ आरबीआई ने 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 6.7% की वृद्धि दर का भी अनुमान लगाया है। चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 4.8% पर देखी जा रही है, जबकि पिछली तिमाही में यह 4.4% थी।
❤️ 👍 6

Comments