बिहार विशिष्ट शिक्षक
February 4, 2025 at 02:22 PM
*TRE 3 के PGT अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर*
‣ *6 विषयों के जिला आवंटन में अभी होगी देरी,* अब *15 फरवरी* तक ही जिला आवंटन संभव हो पाएगा।
‣ *गेस्ट टीचर्स* से विभाग ने पहले *अनुभव प्रमाण पत्र* मांगा है, जिसे लेकर शिक्षा विभाग *फिजिकल वेरिफिकेशन* करेगा।
‣ *अनुभव प्रमाण पत्र* के साथ अभ्यर्थी भी फिजिकल वेरिफिकेशन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद ही *फैसला* लिया जाएगा।
*शिक्षा विभाग* 11 फरवरी तक *आयोग* को पत्र भेज सकता है।
सफल अभ्यर्थी *जिला आवंटन* के इंतजार में हैं, लेकिन आयोग और शिक्षा विभाग की *लेटलतीफी* से नाराजगी बढ़ रही है।
‣ *सिर्फ 6 विषयों के अभ्यर्थी* अभी तक काउंसिलिंग से वंचित हैं।
‣ *रिजल्ट के डेढ़ महीने बाद* भी जिला आवंटन नहीं हुआ है।
‣ *बाकी ब्लैंक जिला वाले अभ्यर्थियों* का भी जिला आवंटन *15 फरवरी* तक ही संभव है।
आयोग और शिक्षा विभाग के रवैए पर सवाल उठ रहे हैं।
😢
👍
😡
🙏
🤣
8