Rpmc_rsahc_students
Rpmc_rsahc_students
February 7, 2025 at 05:33 AM
सेवा में श्रीमान चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार विषय :- rpmc (rsahc) के staff गहरी नींद में सोया हुआ है सविनय चिकित्सा मंत्री से निवेदन है कि present टाइम पर rpmc 2 साल का डिप्लोमा में 4 से 5 साल का टाइम ले रही है जब हम rpmc को अपनी प्रॉब्लम बताते हैं तो हमारा कोई समाधान नहीं होता है इससे पूर्व रजिस्टर कैलाश नारायण मीणा ने सभी students की एग्जाम टाइम पर करवा दि थी लेकिन उसके transfer के बाद rpmc का स्टाफ गहरी नींद में सोया हुआ है present time मे राजस्थान में nhm के द्वारा paramedical की वैकेंसी निकली हुई है उसे वैकेंसी से वंचित हो रहे हैं स्टूडेंट आपको ज्ञात करवा दूं बैच 2021-22 को आज 3 साल से ऊपर हो गए हैं अभी तक कि उनकी सेकंड ईयर की एग्जाम नहीं करवाई गई और 2 साल का डिप्लोमा है / और batch 2020-21 जिनकी reamanded एग्जाम नहीं करवाई गई rpmc के द्वारा आपसे निवेदन है कि या तो rpmc में जाकर स्टाफ से कारण पूछे या फिर र कैलाश नारायण मीणा को वापस rpmc में लाया जाए

Comments