Rpmc_rsahc_students
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 8, 2025 at 10:14 AM
                               
                            
                        
                            बाहर होने वालें अभ्यर्थी इस महीने मेहनत कर लो नहीं तो अगले महीने से एनएचएम, राजमेस, सीएचओं  की तैयारी करने लग जाना....! 
आप लोग जिस तरह सोचते हैं या कर रहें हैं पिछले 2 महीने से वो पर्याप्त नहीं है ये सरकारें /अधिकारी अच्छे से जानते हैं गोली देना!!!? 
और ये 5-7 लोगों की लड़ाई नहीं है ये जितने भी बाहर हुए उन सबकी हैं..! 
जितना भी बाहर हुए वो सारे सिर्फ़ 5 दिन मेहनत कर लो जयपुर आकर तो कामयाबी मिल जाएगी लेकिन 10,20,30,40,100,150 से तो बस खुश होते रहों सारे लोगों को जुड़ना चाहिए... ?
हम ये नहीं कह रहें कि ये वो करों लेकिन कम से कम अंधेरे में मत रहों... जो भी आपको करना है वो करो सारे मिलकर.... हमारा भी ये अंतिम मशवरा है उसके बाद कुछ नहीं कहेंगे.... ✅ इसलिए सोमवार से लेकर अगले 5-7 दिनों तक संघर्ष कर लो क्या पता कुछ हासिल हो जाए.... !?