𝐖𝐞 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐎𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
February 13, 2025 at 12:30 PM
'आयुष्मान भारत योजना' के नाम पर मोदी सरकार महिलाओं का अपमान करने पर तुली है। उनकी अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है।
इस योजना में इलाज के लिए नियमों का हवाला देकर महिलाओं को शर्मसार किया जा रहा है।
अगर किसी महिला को अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ा इलाज करवाना है तो 👇
• उसे अपने चेहरे के साथ ही अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर खिंचवाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी
• ऐसा न करने पर इलाज का क्लेम पास नहीं होगा, यानी सरकार इलाज के लिए पैसा नहीं देगी
वहीं, ये तस्वीरें पोर्टल से लीक हो सकती हैं और इनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
साफ है कि- ये घटिया और ओछे नियम महिला विरोधी हैं। BJP सरकार की घृणित और कुत्सित मानसिकता का नतीजा हैं।
ये साजिश है कि कम से कम लोग योजना का इस्तेमाल करें।
एक तो पहले ही 'आयुष्मान योजना' के लिए कई तरह के घटिया नियम बनाए गए हैं, जैसे- पक्का घर न हो, पंखा न हो, बाइक न हो, फ्रिज न हो..
और अब BJP सरकार इस घृणित काम के जरिए योजना को लोगों के लिए और मुश्किल बना रही है।
शर्मनाक!
😡
😮
👿
5