BALOTRA NEWS ✳️
February 3, 2025 at 06:49 AM
*_बालोतरा : दिनदहाड़े हुए विशनाराम मेघवाल हत्याकांड का मामला, न्याय की मांग को लेकर आज पुनः कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठा परिवार,_*
_न्याय की मांग को लेकर आज पुनः कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठा परिवार, गत 10 दिसम्बर को बालोतरा शहर के नेहरू कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर ने विशनाराम की चाकू गोंदकर की थी हत्या, घटना के बाद सर्व समाज के लोगों ने मोर्चरी के आगे दिया था धरना, चार दिन चले धरने में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजनों व प्रशासन के बीच बनी थी सहमति, घटना के करीब दो माह बाद भी आरोपी गिरफ्तार नही होने से आज पीड़ित परिवार पुनः बैठा अनिश्चितकालीन धरने पर, न्याय की मांग को लेकर मेघवाल समाज सहित सर्व समाज के लोग भी पहुँच रहे धरने पर, धरने की सूचना पर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट_
😢
👍
🙏
29