BNMU Madhepura ✅
BNMU Madhepura ✅
February 3, 2025 at 09:21 AM
*➥राज्य के निजी स्कूलों की मनमानी लाखों बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ सकती है। केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए अपार आईडी बनाना अनिवार्य किया है, लेकिन राज्य के 34.44 फीसदी स्कूलों ने अब तक इसकी शुरुआत नहीं की है* । *➥राज्यभर में कुल 15 हजार 712 निजी स्कूलों को सरकार से मान्यता मिली हुई है, जिसमें मुजफ्फरपुर के 206 सहित कुल 5411 स्कूलों में एक भी बच्चे का अपार आईडी नहीं बना है। इन निजी स्कूलों में पूरे राज्य में 30.49 लाख बच्चों का नामांकन है, जिसमें से 23.30 लाख बच्चों का अपार कार्ड रविवार तक नहीं बना था।* *➥शिक्षा विभाग के अनुसार, 7.18 लाख यानी 23.57 फीसदी बच्चों का अपार आईडी जेनरेट किया गया है। भागलपुर में 42.88 फीसदी बच्चों का अपार कार्ड बन गया है, जबकि अरवल में महज 5.84 फीसदी बच्चों का ही अपार आईडी जेनरेट हो सका है।*
👍 6

Comments