India's Best Journalist ✍️
India's Best Journalist ✍️
February 16, 2025 at 03:03 PM
- भारत अजरबैजान् के बाक़ू में एशियाई संसदीय सभा के 15वें पूर्ण अधिवेशन में भाग लेगा। - राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी इस प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय संसदीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी नई दिल्ली, 16 फरवरी 2025; भारत 17 फरवरी से 21 फरवरी तक अज़रबैजान के बाक़ू में आयोजित होने वाले एशियाई संसदीय सभा ( APA) के 15वें पूर्ण अधिवेधन में सक्रिय रूप से भाग लेगा, जिसमे भारत का प्रतिनिधित्व राज्यसभा उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी करेंगी। एशिया भर के विधानमंडलों से मिलकर बना APA, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सदस्य देशों के बीच संवाद और सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करता है। पूर्ण अधिवेशन में पूरे एशिया में क्षेत्रीय सहयोग, सतत विकास, आर्थिक विकास और शांति-निर्माण प्रयासों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमंडल जलवायु परिवर्तन, व्यापार संबंध, सुरक्षा चिंताओं और डिजिटल परिवर्तन सहित महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। श्रीमती किरण चौधरी के प्रतिनिधित्व में भागीदारी संसदीय कूटनीति के माध्यम से क्षेत्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। उनसे अंतर-संसदीय सहयोग बढ़ाने और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण की वकालत करने पर चर्चा करने की उम्मीद है। भारत APA का एक सक्रिय सदस्य बना हुआ है, जो एशियाई क्षेत्र के भीतर अधिक एकीकरण और सहयोग की दिशा में काम कर रहा है। 15वां पूर्ण सत्र बहुपक्षीय संसदीय संबंधों को और मजबूत करने और अधिक समृद्ध और शांतिपूर्ण एशिया के लिए साझा आकांक्षाओं को मजबूत करने के लिए तैयार है।

Comments