नारनौल - नांगल चौधरी अटेली की आवाज
नारनौल - नांगल चौधरी अटेली की आवाज
February 11, 2025 at 03:18 PM
चंडीगढ़ ।। बेंगलुरु से चंडीगढ़ पहुंचे विद्युत एवं परिवहन मंत्री अनिल विज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के द्वारा दिए कारण बताओं नोटिस पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे नोटिस की जानकारी मिली है, मैं मीडिया के माध्यम से इसका जवाब नहीं दूंगा पार्टी को जवाब भेजूंगा तीन दिन से मैं बाहर गया हुआ था घर जाऊंगा पहले ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और बैठ कर जवाब लिखूंगा आलाकमान को भेजूंगा
👍 1

Comments