Nohar Support
Nohar Support
February 2, 2025 at 05:55 AM
दिनांक 3-4 फ़रवरी को एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है । तक़रीबन एक सप्ताह पहले ये पश्चिम विक्षोभ मजबूत श्रेणी का था, अभी वर्तमान में इसका असर कमज़ोर से मध्य श्रेणी तक सीमित रह गया है । अब केवल राज्य के उतरी पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी इलाकों में मौसम बदलाव देखने को मिलेगा,, और कुछ स्थानों पर मेघगर्ज़न के साथ हल्की बारिश की संभावना है! इस दौरान हवाये सामान्य से तेज़ चल सकती है । उदयपुर चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा अजमेर टोंक जयपुर दोसा भरतपुर अलवर सीकर झूँझुनू चूरू में कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है । गंगानगर हनुमानगढ़ में बूँदाबाँदी या हल्की बारिश एक दो जगहों पर संभव है !! इस दौरान पंजाब हरियाणा में मेघगर्ज़न के साथ हल्की बारिश संभव है । बारिश की ये मुख्य गतिविधि दिनांक 4 फ़रवरी के दौरान संभव है!! उतरी पंजाब उतरी और हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव ज़्यादा देखने को मिलेगा । धन्यवाद जय किसान - मौसम केंद्र श्रीगंगानगर हनुमानगढ़

Comments