
𝗣𝗮𝘄𝗮𝗻 𝗖𝗼𝗺𝗽𝘂𝘁𝗲𝗿
January 25, 2025 at 02:45 PM
*गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर जिले का नाम रौशन करेंगे प्रफुल्ल*
*अनुग्रह नारायण महाविद्यालय नबीनगर के एनसीसी कैडेट प्रफुल्ल कुमार इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में शामिल होकर पूरे औरंगाबाद जिले का नाम रौशन करेंगे। प्रफुल्ल कुमार नबीनगर के रामपुर पंचायत के ग्राम बभनसोटा निवासी राजेश रजक एवं संगीता देवी के सुपुत्र हैं।*
*महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कैडेट प्रफुल्ल कुमार एवं उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल का यह अथक परिश्रम और समर्पण सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।*
*एनसीसी सह-अधिकारी लेफ्टिनेंट अक्षय जैन ने बताया कि यह दूसरी बार है जब नबीनगर से कोई कैडेट दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ है।*
❤️
👍
12