TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 23, 2025 at 03:28 PM
                               
                            
                        
                            .              *छात्र राष्ट्रीय जनता दल*
           *मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर*
गणतंत्र दिवस का अवसर हम सभी के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए, हमारे मारवाड़ी महाविद्यालय में छात्र राजद के द्वारा गणतंत्र दिवस पर Quiz प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
*📅  दिनांक : 25/01/2025 (शनिवार)*
*⏰ समय : 11:30 AM*
*📍 स्थान : कमरा संख्या 30*
प्रतिभागिता कैसे करें?
*इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस फॉर्म को भरे*
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSchOyHbZwUVCFtOO6fkFC4eaHQKiwGmzgTYzrIxL-takPBRYw/viewform?usp=sharing
पुरस्कार :-
        *टॉप 10 प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा*
नोट :- *(1) इस प्रतियोगिता परीक्षा में मारवाड़ी कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज का छात्र/छात्रा भी शामिल हो सकते हैं।*
(2) *यह प्रतियोगिता परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क है, इसका कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं।*
आइए, इस गणतंत्र दिवस पर अपनी प्रतिभा को निखारें और इस पर्व को खास बनाएं।
         आप सभी का उत्साहवर्धन और सहयोग अपेक्षित है।
             जय हिंद!
संपर्क सूत्र :-  7667612238