TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
January 30, 2025 at 05:12 AM
भागलपुर के मूर्ख सांसद अजय कुमार मंडल जिन्होंने , कल बुधवार को हवाई अड्डा गेट के पास पत्रकार को भद्दी गालियां देते हुए, लात-घूंसों से पिटाई की हैं। जो किसी भी तरह से शोभनीय नहीं है। ऊंचे पद पर विराजमान व्यक्ति द्वारा इस प्रकार से अभद्र व्यवहार करना , उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि गलत आदमियों के हाथ में सत्ता आने से उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है। इसी के विरोध में आज दिनांक 30/01/2025 को दोपहर के 12:00 बजे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के *छात्र राजद* विश्वविद्यालय अध्यक्ष *"लालू यादव"* के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर *मूर्ख संसद अजय कुमार मंडल* का पुतला दहन किया जाएगा तो आप सभी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। भवदीय देव सूरज *"अध्यक्ष"* 7549647538 *तेजनारायण बनैली महाविद्यालय भागलपुर*

Comments