TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
January 30, 2025 at 02:13 PM
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने एवं भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले भागलपुर सांसद अजय मंडल के खिलाफ छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर गेट पर अजय मंडल का पुतला दहन किया और गिरफ्तारी की मांग की!
विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि भागलपुर सांसद द्वारा मीडिया पर मारपीट करना सरासर गलत है यह संसद का अमानवीय चेहरा यह दर्शाता है कि आप भ्रष्टाचार और दबंगई में मशगूल अपने पद का दुरुपयोग करते हैं!
विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने बोला अजय मंडल यह दर्शा दिया है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है, जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता है तो आम जान-मानस का क्या हाल होगा और बिहार के मुखिया चुप्पी साधे हुए हैं अजय मंडल को जल्द ही बर्खास्त किया जाए!
जिला प्रभारी प्रिंस ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुतला दहन का समर्थन किया!
आंदोलन कर रहे छात्रों में विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आशीष राय, गोविंद, रमन, संजीव, अश्वनी, मिथुन, निरंजन, दीपक, तथा सैकड़ो छात्रों ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया!