TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
January 31, 2025 at 12:10 PM
आज दिनांक 31 जनवरी को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सुंदर वती महिला महाविद्यालय में प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छात्राओं ने भाग लिया तथा अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया ।
तिलकामांझी भागलपुर *विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव* ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा छात्र राजद सदैव छात्र छात्राओं के हितों में काम करते आ रही है । इस प्रकार की प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य महाविद्यालय केंपस में शैक्षिक वातावरण को लाना होता है। छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा टॉप 10 प्रतिभागी को मेडल तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से एस०एम० कॉलेज *अध्यक्ष सीमा सिंह* , टी०एन०बी ०कॉलेज *अध्यक्ष देव सूरज*, तथा रणवीर का योगदान रहा ।
अंत में कॉलेज अध्यक्ष के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।