
TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
February 1, 2025 at 06:46 AM
आप सभी को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि हमारे UGC होस्टल में माँ सरस्वती की भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन अवसर हमें विद्या, बुद्धि और संस्कारों का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।
अतः हम आप सभी को इस शुभ अवसर पर ससम्मान आमंत्रित करते हैं। आपका स्नेह एवं उपस्थिति इस आयोजन को और भी पावन एवं सफल बनाएगी।
*🔹 दिनांक :- 03/02/2025*
*🔹 स्थान :- UGC छात्रावास*
तेज नारायण बनैली महाविद्यालय भागलपुर