TNB COLLEGE BHAGALPUR Information
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 1, 2025 at 03:18 PM
                               
                            
                        
                            आज दिनांक 01/02/2025 को छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष "लालू यादव" के नेतृत्व में "छात्र राजद" विश्वविद्यालय पदाधिकारी के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति "जवाहर लाल" से मुलाकात किया और हिंदी विभाग के रंगीन मिजाजी सहायक प्रोफेसर दिव्यानंद देव के विभाग में डीजे बजाकर जन्मदिन मनाने , तलवार से केक काटने एवं अश्लील गानों पर छात्र-छात्राओं के साथ नृत्य करने को लेकर आवेदन दिया गया और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा गया एवं उन्हें निलंबित करने की मांग की गई!
            कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया है कि दो से तीन दिन के अंदर उन पर कार्रवाई किया जाएगा!
    
             मौके पर छात्र राजद भागलपुर जिला प्रभारी प्रिंस यादव , विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आशीष राय , विश्वविद्यालय महासचिव गोविंद कुमार यादव , विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रभाकर कुमार एवं छात्र राजद के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
        *छात्र राजद जिंदाबाद 🔥🔥*