AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
January 27, 2025 at 03:37 PM
*कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर AIRTU के जोनल अध्यक्ष अजय सरोज और कोषाध्यक्ष जबीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में गोरखपुर मुख्यालय महाप्रबंधक महोदय कार्मिक अधिकारी महोदय एवं चीफ ट्रैक इंजीनियर महोदय से मुलाकात कर कर्मचारियों के सभी मुख्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया...* *साथियों आपको अवगत कराना चाहते हैं आपकी यूनियन AIRTU के द्वारा निरंतर संघर्ष रंग लाते दिख रही है महोदय ने खुशखबरी के रूप में बताते हुए कहा कि आप लोगों के संघर्ष के बदौलत बहुत जल्द आपका कई मुख्य मुद्दा सॉल्व होने वाला है आप लोगों को बहुत जल्द स्ट्रक्चरिंग के तहत 4200GP का लाभ मिलेगा उसे पर हम लोग काम कर रहे हैं... GDCE एग्जाम भी बहुत जल्दी लिया जाएगा और इसमें सीट भी बढ़ाने की पूरी गुंजाइश है* *पूरे जोन में तीनो मंडल के हर गैंग में बहुत जल्द रक्षक यंत्र का वितरण किया जाएगा* *रात्रि भत्ता अलाउंस पर सहमति बना महोदय ने कहा अगले मंथ से वाराणसी के कर्मचारियों को 13 यूनिट के जगह 17.33 यूनिट का भुगतान सुनिश्चित करेंगे... पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों पर भी मैक्सिमम रात्रि भत्ता भुगतान का आश्वासन मिला..* *आज के दिन का संघर्ष काफी सफल रहा सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला आप लोग संगठन पर अटल विश्वास बनाए रखें संगठन की एक-एक पदाधिकारी आपके लिए यूही संघर्ष करते रहेगा और एक-एक अधिकार आपको दिलाने का कार्य करेंगा..* *इस मौके पर जोनल मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, लखनऊ मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य जी और भटनी के शाखा मंत्री धर्मपाल कुशवाहा जी एवं कई साथी मौजूद रहे* रमेश कुमार जोनल मीडिया प्रभारी/AIRTU/NER Mob 7905775489,7985663340 https://www.facebook.com/share/p/14xGUfFC7D/
❤️ 👍 6

Comments