AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
February 2, 2025 at 12:25 PM
आवश्यक सूचना आप सभी सम्मानित साथियों से निवेदन है आज 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर्व है अगले दो-तीन दिनों तक अपनी बाइक पर बच्चों को आगे न बिठाये और गाड़ी धीरे चलाएं पतंग एवं धागे से सावधान और बचकर रहे हेलमेट लगाइए गले में मफलर बांधीये जिससे कोई डोरी धागा गले को काट ना सके अपने परिचितों को भी यह संदेश भेजने की कृपा करें एक मित्र के साथ आज ऐसा दुखद घटना हुआ है इससे पहले भी मेरे एक मित्र रविंद्र मौर्य जी जो बनारस के हैं बनारस में उनके साथ ऐसा वाकया हुआ एक मित्र ओमकार जी लखनऊ के हैं लखनऊ में उनके साथ ऐसी दुर्घटना हो चुकी है सावधान रहे सतर्क रहे रमेश कुमार मीडिया प्रभारी AIRTU इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें 🙏🙏
❤️ 1

Comments